हिजबुल कमांडर ने लालचौक पर की बैठक, सेल्फी वायरल, सुरक्षा एजेंसियां बेखबर
घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की श्रीनगर में एक बैठक हुई। कुलगाम के जिला कमांडर ने लाल चौक क्षेत्र में हुई बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है। हालांकि सुरक्षा एजंसियों इसकी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने बुधवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हजरतबल में कमांड काउंसिल की एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान लाल चौक स्थित घंटाघर के सामने जिला कमांडर हंजाला भाई की एक फोटो वायरल हुई है।
एक अन्य फोटो में हंजला भाई दो अन्य आतंकी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन फोटो पर उनका नाम डा. सैफुल्ला और अदनान भाई लिखा गया है। साथ ही 21-11-2018 तिथी लिखी गई है।
सूत्रों की मानें तो हजरतबल में हुई इस बैठक में करीब 36 आतंकियों ने भाग लिया। इनमें नवीद जाट, जीशान, डॉ सैफुल्ला, जुनैद सहराई, अदनान भाई के अलावा अन्य आतंकी शामिल थे।
गौरतलब है कि उमर मजीद लोन उर्फ हंजाला भाई 2016 में हिज्ब में शामिल हुआ था और वर्ष 2017 में उसने कुलगाम जिले में 5 पुलिसकर्मियों और 2 स्थानीय लोगों की हत्या की थी। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है।