मध्यप्रदेश : शिवराज ने कहा- राहुल तो ठहरे परदेसी, काम तो ‘मामा’ आएगा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। आज सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला,
“राहुल गांधी कहां रहेंगे 28 नवंबर के बाद? देश में कम रहते हैं, विदेश में ज्यादा। ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे। ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे, काम तो मामा ही आएगा।”
शिवराज सतना जिले की विधानसभा सीट अमरपाटन से भाजपा उम्मीदवार रामखिलावन पटेल के समर्थन में आयोजित सभा में बोल रहे थे।
इससे पहले चित्रकूट में भी शिवराज राहुल पर खूब बरसे। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। उनसे कहो, चंदामामा तोड़ के ला दो तो बोलेंगे कि हां दे देंगे, चुनाव के बाद दे देंगे।
राहुल गांधी मध्यप्रदेश दौरों पर कुछ शहरों में मोबाइल फैक्ट्री की बात कर चुके हैं। शिवराज ने इस पर भी तंज किया। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में राहुल मोबाइल फैक्ट्री की बात करते हैं, पहले अमेठी में तो फैक्ट्री लगवा दें। जहां से इनकी पीढ़ियां चुनाव लड़ती रही हैं।
मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए सरकारी मदद पर शिवराज ने कहा, “बच्चे मामा-मामा कहते हैं। मेरा उनसे दिल का रिश्ता है। तुम्हारी उच्च शिक्षा की फीस ये तुम्हारा मामा भरेगा।”
प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।