उत्तराखंड

कलियर क्षेत्र के रहमतपुर रोड़ पर बीती रात 11 बजे दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई

कलियर क्षेत्र के रहमतपुर रोड़ पर बीती रात 11 बजे दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन दो बाइक में कुल सात युवक सवार थे। इनमें एक बाइक पर चार और दूसरी में तीन युवक थे। घटनाक्रम के अनुसार बीती रात 11 बजे रहमतपुर मार्ग पर बडेडी राजपूतान निवासी असलम (22 वर्ष) पुत्र असफाक अपने साथी सिकन्दर (20 वर्ष) निवासी सरोज फाटक मुजफरनगर, आदिल (20 वर्ष) पुत्र शाहिल निवासी निवासी सरोज फाटक मुजफ्फरनगर और परवेज पुत्र बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर कलियर की ओर आ रहे थे।

वहीं, दूसरी तरफ, कलियर से मेला देखकर सोबित (20 वर्ष) पुत्र महेंद्र निवासी ढाडेकी कोतवाली लक्सर, अभिषेक, अंकुश बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

हादसे में असलम निवासी बड़ेडी राजपूतान, सिकन्दर और सोबित की मौत हो गई। अन्य चार युवक घायल हो गए। घायलों में आदिल व परवेज की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अभिषेक, अंकुश का रुड़की हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button