प्रदेश

विहिप की धर्मसभा के पहले योगी सरकार का ऐलान

 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर हजारों साधु-संत और शिवसेनाके कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की है. सरकार ने बनने वाली प्रतिमा की तस्वीर भी मीडिया के सामने दिखाई है. अयोध्या में बनने वाली भगवान राम की यह प्रतिमा 221 मीटर ऊंची होगी. यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी.

शनिवार (24 नवंबर) देर रात बताया गया कि अयोध्या में भगवान राम की कुल 221 मीटर ऊंचाई वाली प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके लिए चुनी गई पांच वास्तु फर्मों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण दिया. सूत्रों के मुताबिक इस योजना में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति के साथ साथ उस प्रतिमा के ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और नीचे कुल 50 मीटर का आधार होगा. इस तरह मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर संभावित है.

यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया था. यह इस वक्त दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है.

Related Articles

Back to top button