उत्तरकाशी में ट्रक और मैक्स वाहन की भिड़ंत
उत्तरकाशी, जेएनएन। गंगोत्री हाईवे पर एक मैक्स वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत से पांच शिक्षिकाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। एक शिक्षिका को गंभीर हालत के कारण देहरादून रैफर किया गया है।
हादसा चिन्यालीसौड़ के नागणी धनपुर के पास हुआ। मैक्स में चालक सहित आठ लोग सवार थे। हर रोज की तरह उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ बालिका इंटर कालेज की अध्यापिकाएं मैक्स वाहन से स्कूल जा रही थीं।
नागणी धनपुर के पास विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक से मैक्स वाहन की टक्कर हो गई। इससे मैक्स में सवार शिक्षिका अंजना रावत पत्नी मनीष रावत निवासी भैरव चौक उत्तरकाशी, मीना नौटियाल पत्नी राम व्यास निवासी उजेली उत्तरकाशी, ममता परमार पत्नी आमेंद्र पाल परमार निवासी जड़भरत मार्ग उत्तरकाशी, मक्खनी शाह पत्नी सीएल शाह निवासी लोनिवि कालोनी उत्तरकाशी, पुष्पा मटूड़ा पत्नी स्व. गोपाल सिंह मटूड़ा निवासी जोशियाड़ा घायल हो गए।
शिक्षिकाओं के अलावा चालक दीपक डंगवाल पुत्र प्रमोद डंगवाल निवासी सिंगोट बरसाली, छात्रा कुमारी मनीषा भट्ट पुत्री राकेश भट्ट निवासी ग्राम बडेथी, गीता रावत पुत्री प्रताप रावत निवासी बड़ेथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना का पता चलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल अंजना रावत को देहरादून रेफर किया गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।