बीमारी के इलाज के लिए चाहिए मदद? साढ़े पांच लाख रुपये देगी बिहार सरकार
गंभीर बीमारियों की चपेट में आए बिहार के लोगों के इलाज में राज्य सरकार 20 हजार से साढ़े पांच लाख रुपये तक की मदद कर रही है। अब पूर्व के नियमों में बदलाव करते हुए वैसे नागरिकों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये तक है।
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। 16 प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। बीमारियों के आधार पर सरकार की ओर से इलाज के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। मरीज अपनी सुविधा के अनुसार राज्य अथवा राज्य के बाहर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं।
बीमारी और प्रावधानित राशि
कैंसर – बगैर शल्य चिकित्सा 80 हजार, शल्य चिकित्सा 1 लाख, राज्य के बाहर 1.20 लाख तक
हृदय रोग – 60 हजार रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये तक
एड्स रोग – 1.20 लाख रुपये तक
ब्रेन रोग – छोटे ऑपरेशन पर 60 हजार एवं बड़े ऑपरेशन में 3.00 लाख तक
नेत्र सर्जरी – कैटरेक्ट 20 हजार एवं रैटीना 40 हजार तक
स्पाइनल सर्जरी – 1.80 लाख रुपये तक
मेजर वासकुलर सर्जरी – 2.40 लाख रुपयचे तक
किडनी रोग – किडनी ट्रांसप्लांट में 3.00 लाख रुपये तक
कोकलियर ट्रांसप्लांट – 5.50 लाख रुपये तक
हिप व नी रिप्लेसमेंट – 1.20 से 1.70 लाख रुपये तक
प्लास्टिक सर्जरी / एसिड अटैक – चेहरा 1.80 लाख व अन्य हिस्से 1.20 लाख
बोन मैरो ट्रांसप्लांट – सर्जरी सहित 5 लाख तक
हिमोफिलिया – सर्जरी 80 हजार
ट्रांसजेंडर – सर्जरी सहित 1.50 लाख रुपये
हेपेटाइटिस – 1.00 लाख रुपये तक
ट्रॉमा, दुर्घटना, ब्रेन हेम्रेज – 1.00 लाख रुपये तक