कटनी में पति-पत्नी की हत्या कर युवक ने पिया जहर
कटनी जिले में रीठी के अंतर्गत बकलेहटा गांव में एक युवक प्रशांत जैन ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद युवक ने जहर खा लिया। आरोपी और एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रशांत ने गुरुवार अल सुबह 5.30 बजे जागेश्वर पटेल(45) के घर में घुसकर परिवार के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें जागेश्वर और उनकी पत्नी गीता पटेल(40) की मौत हो गई और एक 14 वर्षीय बालक हरिशंकर पटेल घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने तुरंत जहर खा लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल हरिशंकर को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा जांच करने के बाद ही पूरी बात का खुलासा हो पाएगा।