जम्मू कश्मीर

भट्टी ने कश्मीर के लोगों से वहोवाही पाने के लिए अपने फेसबुक एकाउंट में आपत्तिजनक भाषण दिया

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट्ट व अन्य आतंकवादियों को मुजाहिदीन बताने वाले वकार भट्टी के खिलाफ त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में देशद्रोह व लोगों की भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है। अपने आपको सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले भट्टी ने कश्मीर के लोगों से वहोवाही पाने के लिए अपने फेसबुक एकाउंट में नरेंद्र मोदी, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को यह संदेश भेजा है कि आप सब अंधे और बहरे हैं क्योंकि नवीद जट्ट एक आतंकी नहीं बल्कि एक मुजाहिदीन है जिसकी शहादत पर कश्मीर की जनता रो रही है।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार यह दावा करती है कि कश्मीर के नौजवान उनके साथ हैं। ऐसा कहकर वे अपने आपको बेवकुफ बना रहे हैं। यदि वे कश्मीर की सोशल साइट पर जाकर देखें तो हर दिन सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकवादियों के बारे में वहां के युवाओं की क्या सोच है। वे उन्हें अपना हीरो कहते हैं और उनकी सलामी की दुआ मांगते हैं। यही नहीं उनके जनाजे में भी हजारों की संख्या में वहां के लोग शामिल होते हैं। अगर घाटी में स्थानीय सुरक्षाकर्मी मरता है तो उसे भारत का गुलाम कहा जाता है। उसके जनाजे में सौ से अधिक लोग नहीं होते। दिल्ली में बैठी सरकार कश्मीर मुद्दे को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। जम्मू-कश्मीर को जब तक उनका हक नहीं मिलेगा, ये युवा इसी तरह कुर्बानियां देते रहेंगे।

वकार ने कहा कि उनकी लड़ाई आजादी के लिए है और जब तक वे उन्हें नहीं मिल जाती, युवा इसी तरह अपनी कुर्बानियां देते रहेंगे। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए यह संदेश दिया कि कश्मीर में बिगड़े हालात के लिए वह पाकिस्तान को कसूरवार ठहराना बंद कर दें। घाटी के लोग केंद्र सरकार से परेशान हैं न कि पाकिस्तान से। उन्होंने 72 सालों से घाटी में जारी खून-खराबे के लिए भी नेहरू सहित पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराया। वकार के इस विवादास्पद बयान पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

Related Articles

Back to top button