दिल्ली एनसीआर
दिल्ली में सील किए गए लॉकरों से निकले 25 करोड़ रुपये
आयकर विभाग ने दीपावली के समय चांदनी चौक के खारी बावली में एक निजी लॉकर्स यूनिट के जिन 250 से अधिक लॉकरों को सील किया था, उनमें से 25 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि अभी रुपयों की गिनती की जा रही है, यह आंकड़ा आगे जाकर और अधिक हो सकता है। लॉकर जिन लोगों के हैं, उनके बारे में आयकर विभाग को जानकारी मिल गई है।
उनसे पूछताछ की जा रही है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह पैसा हवाला का तो नहीं है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने दीपावली के आसपास चांदनी चौक में सर्वे किया था। यहां एक निजी लॉकर्स यूनिट में करोड़ों रुपये होने की जानकारी मिली थी।
सर्वे के दौरान 250 से अधिक लॉकरों को सील कर दिया गया था। व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि संदिग्ध के अलावा सभी लॉकर सील कर दिए गए हों।