Main Slideविदेश
न्यू कैलेडोनिया में जबरदस्त भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है
न्यू कैलेडोनिया में जबरदस्त भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा अधिकारियों ने प्रशांत द्वीप को तुरंत खाली करने के भी निर्देश किए हैं। रिपोर्टस के मुताबिक सुनामी की लहरें तीन मीटर से भी ऊंची जा सकती हैं।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘भूकंप के केंद्र से करीब एक हजार किलोमीटर तक के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें आ सकती हैं।’ बता दें कि न्यू कैलिडोनिया में जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.5 आंकी गई है।