जम्मू कश्मीर

पुंछ जिले के मंडी में बस खाई में गिरी, 12 की मौत कई घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसेे मेें एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल घायलों की संख्‍या 17 बताई गई हैै। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

तहसील मंडी के लोरेन से पुंछ जा रही बस जेके 14बी-7715 अभी फलोरा के पास ही पहुंच पाई थी कि बस चालक इस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला वे बचाव के लिए पहुंच गए। लेकिन दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाला और उन्हें मंडी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। इनमें से पांच घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां सड़क का मरम्मत कार्य चल रहा था और आगे मोड़ था। बस चालक मोड़ पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खोह बैठा और यह हादसा पेश आया। हादसा इतना खतरनाक था कि बस में कुछ भी सही नहीं बचा था। कई लोग बस गिरने के बाद बाहर खून से लथपथ पड़े हुए थे। वहीं मृतकों में से छह की अभी तक पहचान हो चुकी है। इनमें चौकीदार वली मोहम्मद पुत्र कादिर शेख निवासी लोरन, गुलाम हसन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लोरन, एजाज अहमद पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी लोरन, बशीर अहमद निवासी लोरन, प्रवीण अख्तर पत्नी मोहम्मद रशीद निवासी लोरन और उनकी आठ महीने की बच्ची भी मृतकों में शामिल है।

Related Articles

Back to top button