आठवें चरण के मतदान के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में राज्य के 13 जिलों के 32 ब्लॉकों में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। सर्द मौसम में भी लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, काफी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। आठवे चरण में आज 331 सरपंच और 2007 पंच हलकों में 6304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर दो बजे तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी और तीन के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। यानी शाम तक विजयी सरपंच-पंचों के नाम भी घोषित हो जाएंगे।
उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा से लेकर जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे सांबा तक मतदान के लिए बनाए गए 2633 मतदान केंद्रों में 515121 मतदाता अपने सरपंच और 419775 मतदाता अपने पंच चुनने के लिए वोट डालेंगे। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान गत 17 नवंबर को हुआ था, जबकि अंतिम और नौवें चरण का मतदान 11 दिसंबर को होगा।
आठवें चरण के तहत कश्मीर संभाग में जिला बारामुला के तीन ब्लॉकों, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, कुपवाड़ा के दो-दो ब्लॉकों, बांडीपोर, कुलगाम, शोपियां के एक-एक ब्लॉक में मतदान हो रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अभी तक यहां चुनाव प्रतिशत काफी कम है। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले के छह ब्लॉकों, रियासी जिले के चार, कठुआ, सांबा के तीन-तीन और राजौरी जिले के दो ब्लॉकों में मतदान हो रहा है। यहां मतादिकार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। मतदान केंद्रों में लोगों की कतारें लगी हुई हैं।
मतदान को सुरक्षित और शांत वातावरण में संपन्न कराने के लिए 2633 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 550 कश्मीर में हैं, जबकि 2833 जम्मू संभाग में हैं। इनमें 361 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। कश्मीर में 171 और जम्मू में 190 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आज हो रहे चुनावों में 43 सरपंच और 681 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
जिला कठुआ में अभी तक 43.23 प्रतिशत हुआ मतदान
जिला कठुआ के 52 सरपंच, 384 पंच हल्कों में कुल 70363 मतदाताओं में से अभी तक 30418 मतदाता वोट डाल चुके हैं। यहां 43.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बरनोटी ब्लाक में 46236 मतदाताओं में से 21430 मतदाताओं सहित 46.35 प्रतिशत, धार महानपुर में 6900 मतदाताओं में से 1871 मतदाताओं सहित 27.12 प्रतिशत जबकि महानपुर में 17227 मतदाताओं में से 7117 मतदाताओं सहित 41.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
जिला रियासी में अभी तक 77.05 प्रतिशत हुआ मतदान
जिला रियासी के चार ब्लाक में जारी मतदान में कुल 69729 मतदाताओं में से 53724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अभी तक 77.05 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां 53 सरपंच, 421 पंच हल्कों में जारी मतदान प्रक्रिया में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। रियासी ब्लाक के कुल 16794 मतदाताओं में से 13100 मतदाताओं सहित 78.00 प्रतिशत, कटड़ा में कुल 11372 मतदाताओं में से 8757 मतदाताओं सहित 77.00 प्रतिशत, पैंथल में कुल 11500 मतदाताओं में से 9016 मतदाताओं सहित 78.40 प्रतिशत जबकि पौनी में कुल 30063 मतदाताओं में से 22851 मतदाताओं सहित 76.01 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
जिला राजौरी के चार ब्लाक में अभी तक 75.37 प्रतिशत हुआ मतदान
जिला राजौरी के चार ब्लाक में कुल 47116 मतदाताओं में से 35523 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां अभी तक 75.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कालाकोट में कुल 27041 मतदाताओं में से 20251 मतदाताओं सहित 74.89 प्रतिशत, मौगला में कुल 18387 मतदाताओं में से 13869 मतदाताओं सहित 75.43 प्रतिशत, राजनगर में कुल 321 मतदाताओं में से 262 मतदाताओं सहित 81.62 प्रतिशत जबकि नौशहरा में कुल 1367 मतदाताओं में से 1130 मतदाताओं सहित 82.66 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
कश्मीर संभाग के छह जिलों में अभी तक 27.1 प्रतिशत हुआ मतदान
आतंकवादियों की चेतावनी और अलगाववादी संगठनों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा को दरकिनार कर कश्मीर संभाग के छह जिलों में पंचायत चुनाव में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। यहां 10 सरपंच, 135 पंच हल्कों में हो रहे चुनावों में मतदाताओं की कुल संख्या 78512 है जिनमें से अभी तक 21251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। श्रीनगर में 820 मतदाताओं में से 53 मतदाताओं सहित 6.5 प्रतिशत, बडगाम में 5215 मतदाताओं में से 252 मतदाताओं सहित 4.8 प्रतिशत, बारामूला में 28774 मतदाताओं में से 8830 मतदाताओं सहित 30.7 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 37180 मतदाताओं में से 11577 मतदाताओं सहित 31.1 प्रतिशत, बांडीपोरा में 5498 मतदाताओं में से 318 मतदाताओं सहित 5.8 प्रतिशत जबकि सोपोर में 1025 मतदाताओं में से 221 मतदाताओं सहित 21.6 प्रतिशत लोग अपने वोट डाल चुके हैं।