जम्मू कश्मीर

पुंछ में बस नदी में गिरी, 13 की मौत व 15 घायल

सड़क की जर्जर हाल फिर एक बड़े हादसे का कारण बनी। पुंछ जिले की मंडी तहसील के लोरन मंडी मार्ग पर शनिवार सुबह एक यात्री बस खाई में गिरने के बाद कई पलटे खाते हुए सुरन नदी में जा गिरी। इससे बस के परखचे उड़ गए। हादसे में बस चालक सहित 13 लोगों की मौत और 15 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में से आठ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया। हादसे में मारे गए व घायल सभी स्थानीय निवासी हैं।

बस नंबर जेके02डब्ल्यू-0445 लोरन गांव से पुंछ जा रही थी। इस मार्ग की काफी समय से जर्जर हालत बनी हुई है और धीमी गति से मरम्मत कार्य भी चल रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे बस जब पलेरा कल्लर गांव के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी नदी में जा रही। इससे बस के कई टुकड़े हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर राहत कार्य शुरू किया। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

लोगों ने सभी घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान छह और लोगों ने दम तोड़ दिया। बस चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल पुंछ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही चालक ने भी दम तोड़ दिया। इस बीच, हादसे में घायल आठ यात्रियों को जीएमसी रेफर कर दिया गया। छह घायलों को चापर से जम्मू भेजा गया, जबकि दो को एंबलुेंस में जम्मू भेजा गया। इस बीच, प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल पुंछ पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन पहले से ही तैयार हो गया था। जिला आयुक्त राहुल यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए। हादसे में मारे गए लोग :

अजाज अहमद (32), अफिया परवीन (2), परवीन अख्तर (35), वाली मुहम्मद (72), गुलाम हुसैन (52), बाशी अहमद (38), शरीफा ( 40), ना•ायिा अख्तर (17), गुलशन अख्तर (21), मुहम्मद यूसुफ (26), बशीर अहमद (50), इसम जान (35) और जंगीर अहमद (35) घायलों की पहचान :

रुबिना कोसर (12), मोहम्मद अयाज (13), परवीन अख्तर (20), मखसूम हिसैन (35), मोहम्मद रशीद (50), अब्दुल रशीद (45), नसीम अख्तर (30), मोहम्मद जहिद (28), मुख्तार हुसैन (30), ताज मोहम्मद (60), मोहम्मद रमजान (60), पर¨वदर ¨सह (30), मोहम्मद रशीद (55) और मोहम्मद यासर (10)

Related Articles

Back to top button