क्या गायब हैं CM केजरीवाल? दिल्ली में जगह-जगह लगे ‘गुमशुदा की तलाश’ के पोस्टर
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन जनलोकपाल मुद्दे पर जमकर हंगामा। जहां विपक्ष ने आम आदमी पार्टी ( AAP) सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं सत्ता पक्ष ने भी जवाब देने में देरी नहीं की। इस बीच दिल्ली में जगह-जगह जनलोकपाल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में AAP सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा गया है- ‘केजरीवाल जी का जनलोकपाल बिल कहीं खो गया है…मिले तो क्रांतिकारी सीएम को पहुंचा दें…।’
जानकारी के मुताबिक, जनलोकपाल के मुद्दे पर अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जारी करके दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। पोस्टर में जनलोकपाल बिल की फाइल के मिसिंग होने को मुद्दा बनाया गया है। पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा गया है- ‘गुमशुदा की तलाश’
पोस्टर में कटाक्ष करने के अंदाज में यह भी लिखा गया है- ‘जनलोकपाल मिले तो विधानसभा के पते पर मत पहुंचाइगा…सीएम साहब विधानसभा नहीं आते हैं।’
पोस्टर के मुताबिक, अकाली विधायक ने सवालिया लहजे में कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी सरकार लगातार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार चुनकर आई है अब उसी जनलोकपाल बिल को केजरीवाल सरकार ने गुम कर दिया है, इसलिए यह पोस्टर जारी किया गया है।कपिल मिश्रा ने कहा- केजरीवाल सदन में आए, वरना जाऊंगा कोर्ट
उधर, पोस्टर जारी होने के साथ ही दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कोर्ट तक जाने की बात कही है। ट्वीट में सवाल उठाते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा है- ‘आप लगातार सदन से गायब हो… अगर आज भी नहीं आए तो मैं कोर्ट में जाऊंगा कि CM को सदन में आने का निर्देश दिया जाए। ऐसा हुआ तो आपकी बहुत बेइज्जती होगी… आज सदन में जरूर आना। मैंने इस संबंध में उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल द्वारा सूचित कर दिया है।’