शिवपुरी के पास डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर
झांसी-कोटा फोरलेन पर रविवार देर रात बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकरा गए। घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर झांसी में भर्ती कराया गया है।
घोसीपुरा करैरा निवासी रामस्वरूप पुत्र स्व.देवीलाल यादव अपने साथी राजू पुत्र बल्ला यादव निवासी घोसीपुरा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे।
जब यह लौटकर अपने घर करैरा जा रहे थे कि तभी फोरलेन पर अमोला थाने के समीप सिरसौद तिराहे से पहले रात 11 बजे युवक बाइक का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर में जा घुसे। डिवाइडर में सिर लगने से रामस्वरूप यादव दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए।
नजदीकी झांसी मेडिकल कॉलेज स्थित इमरजेंसी कक्ष में ले जाया गया, जहां रामस्वरूप ने उपचार के दौरान तोड़ दिया। दूसरे घायल राजू का इलाज झांसी में कराया जा रहा है। रामस्वरूप का पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।