जम्मू कश्मीर

धर्मसभाओं के जरिये हिंदू संगठनों को जागृत करने की मुहिम

राम मंदिर निर्माण के लिए जम्मू में हिंदू संगठनों को जागृत कर बड़ी संख्या में कारसेवकों को अयोध्या ले जाने के लिए मुहिम जारी है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े 20 के करीब हिंदू संगठन इस समय कार्यक्रमों के माध्यम से रामभक्तों को जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने के लिए तैयार कर रहे हैं। इसी बीच जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में लोगों को जागृत करने की यह मुहिम राज्य में 6 जनवरी तक जारी रहेगी। इस अभियान के तहत इन दिनों जम्मू में 16 दिसंबर को धर्म सभा के आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हो रही हैं।

परेड ग्राउंड में होने वाली इस धर्म सभा में हिस्सा लेने के लिए जगद् गुरु रामानंदाचार्य व स्वामी हंसादेवाचार्य भी जम्मू पहुंच रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार तक रामभक्तों की आकांक्षाएं पहुंचाने की कोशिश जारी है। हिंदू संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। ऐसे में वीरवार से जम्मूवासियों को जागृत करने के लिए बाइक रैलियों के आयोजन के लिए भी तैयारी है। कुल मिलाकर जम्मू संभाग में ऐसी पांच धर्मसभाओं का आयोजन किया जाना है। इसी बीच जम्मू संभाग में राममंदिर निर्माण पर लोगों को जागृत करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है।

ऐसे में 9 दिसंबर को भ्रदवाह में किश्तवाड़ व डोडा जिला की धर्मसभा के बाद अब 16 दिसंबर को जम्मू में धर्मसभा होगी। इसके साथ रियासी, रामबन जिलों, 23 दिसंबर को पुंछ व राजौरी जिलों की व 30 दिसंबर को कठुआ में सांबा व कठुआ जिलों की धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इनके माध्यम से जम्मूवासियों को राम मंदिर निर्माण के लिए जागरूक बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button