फिर अपने अंदाज में लौटे इमरान हाशमी, ‘चीट इंडिया’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ (Cheat India) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इमरान (Emraan Hashmi) के फैंस लंबे समय से अपने इस स्टार को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. फिल्म सामने आए ट्रेलर में इमरान एक बार फिर मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं.
इमरान इस फिल्म में राकेश सिंह का किरदार कर रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजते हैं. दरअसल यह फिल्म शिक्षा के क्षेत्र में चीटिंग और गलत तरीके से परीक्षा देने जैसे विषय पर बनाई गई है. ट्रेलर के एक डायलॉग में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझे हीरो बनने की बिलकुल इच्छा नहीं है, विलेन बनने का टाइम नहीं है, खिलाड़ी हूं बस खेल रहा हूं..’ आप भी देखें इमरान की इस फिल्म का यह ट्रेलर.
इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर की एलिपसिस एंटेरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.