मध्य प्रदेश
इंदौर के करीब पिकअप और डंपर में भिड़ंत, अंदर फसा ड्राइवर
शहर के पास सात मिल पर इंदौर-नेमावर रोड पर एक पिकअप (एमपी 09 एचजी 9885) और डंपर(एमपी 09 जीजी 8798) की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अंदर ही फसा रह गया।
वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना को पुलिस और एंबुलेंस को दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया। अब पिकअप का अगला हिस्सा काटकर उसे निकालने की तैयारी की जा रही है।