राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, क्षेत्रों में बढ़ी ठंड
जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों से हो कर मैदानी इलाकों में पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी नजर आया. जिसके चलते प्रदेशभर में शीतलहर शुरू हो गईं. बुधवार सुबह से शुरू हुईं ठंडी हवा की रफ्तार शाम तक तेज हो गईं. रात के वक्त हवा की रफ्तार 14 नोट (किमी प्रतिघंटा) की रफ्तार से चलीं.
बुधवार को दिन का तापमान 22 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक शिवगणेश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार तक रहेगा. वहीं प्रदेशभर में गुरुवार का तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की भी आशंका का है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर सहित हिमाच प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हुई थी. जिसके बाद कई मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन गए थे. जिसके कारण बुधवार को भी कई जगह बादल छाए रहे और पारा गिरने लगा. दिनभर शीतलहर के बाद रात को राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश भी हुई. विभाग के मुताबिक 2-3 दिन में पारा 3 डिग्री और गिरने की संभावना है.