दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी जारी, ठंड भी बढ़ी
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का सिललिसा लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बूंदाबांदी ने दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। मंगलवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही। इससे ठंड में भी इजाफा हुआ है। सुबह और शाम के दौरान मौसम में सर्दी महसूस की जा रही है। बृहस्पतिवार को आने वाले दिनों में मौसम और सर्द होने की संभावना है।
वहीं, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में हो रही बारिश व बर्फबारी ने भी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा दी है। बर्फबारी के कारण खासकर दिल्ली समेत उत्तर भारत के तकरीबन सभी राज्यों में ठंडी हवाओं ने कंपाने वाली सर्दी का अहसास करा दिया है।
बारिश की बूंदों ने घटाया प्रदूषण, स्थिति फिर भी खतरनाक
मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश की बूंदें बृहस्पतिवार को भी जारी रहीं। इन बूंदों का असर वायु प्रदूषण पर थोड़ा देखने को मिला। बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ गाजियाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। बारिश की बूंदें गिरने के बावजूद गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा। वहीं पीएम-10 की मात्रा में मंगलवार की तुलना में थोड़ी कमी आई है जबकि पीएम-2.5 में बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 387 दर्ज किया गया। पीएम-10 340 और पीएम-2.5 390 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। वायु प्रदूषण बारिश की हल्की बूंदाबांदी के बाद भी बरकरार है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी अशोक तिवारी की मानें तो बारिश की हल्की बूंदाबांदी हुई है। बारिश की मात्रा अधिक होती तो प्रदूषण की मात्रा में भी काफी हद तक गिरावट आ सकती थी। वहीं सर्द मौसम होना भी दृश्यता कम होने व स्मॉग की चादर बनने का कारण रहा। आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बने रहने की संभावना की जा रही है। उधर अभी भी खुले में धुंआ उड़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
ठंड बढ़ते ही गर्म हुआ कपड़ों का बाजार
ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों के बाजार में गर्माहट आ गई है। दिल्ली के विभिन्न बाजारों में इन कपड़ों की खरीदारी इन दिनों बढ़ गई है। इसमें फैशन वाले कपड़ों की अधिक मांग है।
फैशन के इस युग में बच्चा से लेकर बड़ा, हर कोई डिजाइनर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहा है। गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर फैशन के लिए मशहूर मिनी जनपथ मार्केट में भी इस समय ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार में जहां युवाओं के लिए लेदर जैकेट से लेकर तरह-तरह की हूडी की भरमार है, वहीं, युवतियों को यहां कार्डिगन व श्रग आदि खूब लुभा रहे हैं।
जनपथ मिनी मार्केट के प्रधान शिव शंकर ने बताया कि ठंड बढ़ते ही बाजार में ट्रैक सूट की बिक्री भी बढ़ गई है। दुकानदार भारत ने बताया कि युवतियों के लिए कार्डिगन, पोचू व श्रग प्रमुख हैं। कार्डिगन में भी लांग व शॉर्ट का चलन ज्यादा है, जिसकी कीमत 350 रुपये से शुरू है।
लांग कोट व शॉर्ट कोट भी युवतियों को खूब लुभा रहा है। इसमें काला, नेवी ब्ल्यू व गहरे सिल्वर रंग की अधिक मांग रहती है। बाजार में इस समय मर्जिना, च्विंगम व वायरस नाम की गर्म पोशाक खूब छाई हुई है, जो युवतियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।