उत्तर प्रदेश
लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी की अगवानी
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायुसेना का विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय ने भी पीएम मोदी को गुलाब का पुष्प भेंट किया।
उनके स्वागत के लिए लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थीं। यहां से पीएम मोदी तीन हेलीकाप्टर के बेड़े के साथ रायबरेली को प्रस्थान कर गए।