जम्मू कश्मीर

वायुसेना की लद्दाख के कारगिल में कोरियर सेवा 26 से शुरू

 भारी बर्फबारी के कारण शेष राज्य से छह महीने तक कटे रहने वाले लद्दाख के कारगिल में 26 दिसंबर से भारतीय वायुसेना की एएन-32 कोरियर सेवा काम करने लगेगी। कारगिल कोरियर सेवा के तहत जम्मू से कारगिल के लिए 26 दिसंबर और श्रीनगर से कारगिल के लिए 27 दिसंबर से वायुसेना के विमान उड़ान भरेंगे

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान की अध्यक्षता में श्रीनगर में सोमवार को हुई बैठक में कारगिल कोरियर सेवा की औपचारिकताएं तय की गई। जम्मू से वायुसेना के विमान सोमवार व बुधवार से कारगिल के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं, श्रीनगर से ये विमान मंगलवार व वीरवार को कारगिल के लिए उड़ान भरेंगे।

डिवीजनल कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग कोरियर सेवा को कामयाब बनाने के लिए प्रयास करें। इस संबंध में बनाई जाने वाली योजना की रूपरेखा 24 दिसंबर तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में डिविजनल कमिश्नर कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग, एंटी हाइजैकिंग, सीआरपीएफ व अन्य विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button