60 खिलाड़ियों के बिकने के बाद बदल गई IPL 2019 की सूरत
जयपुर में मंगलवार (18 दिसंबर) को छह घंटे की नीलामी ने आईपीएल (Indian Premier League) की सूरत बदलकर रख दी. अब इस टी20 लीग के कई वो खिलाड़ी साथ आ गए हैं, जो पिछले सेशन में एकदूसरे के खिलाफ खेले थे. जबकि, ब्रेंडन मैक्कुलम समेत कई खिलाड़ियों को खरीदार ही नहीं मिला और एक तरह से उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया है. इस नीलामी (IPL Auction 2019) मेें सबसे महंगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनादकट रहे. इन दोनों को 8.40 करोड़ की कीमत मिली. चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब और उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
आईपीएल (IPL 2019) की नीलामी में बोली लगने वाले खिलाड़ियों की सूची में 351 नाम शामिल थे. अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी थी, लेकिन लगी सिर्फ 60 पर. तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती को उनके बेस प्राइस से सबसे अधिक 42 गुना ज्यादा कीमत मिली. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी. जबकि 1.50 करोड़ की बेस प्राइस वाले जयदेव उनादकट 8.40 करोड़ रुपए में बिककर भी करीब तीन करोड़ के नुकसान में रहे. जयदेव को पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ही 11.50 करोड़ में खरीदा था. युवराज सिंह पर पहले राउंड में बोली नहीं लगने से भी हैरानी हुई. हालांकि, दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीद लिया. इस दिग्गज ऑलराउंडर की बेस प्राइस एक करोड़ रुपए ही थी.
आईपीएल की इस नीलामी में सबसे अधिक 13 खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदे. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ी खरीदे. जानिए आईपीएल की इस नीलामी के बाद सभी टीमों की सूरत. यानी, कौन खिलाड़ी किस टीम में खेलेगा:
किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 खिलाड़ी खरीदे
टीम के नए सदस्य: वरुण चक्रवर्ती, सैम करेन, मोहम्मद शमी, प्रभुसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, हरदुस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन.
रिटेन खिलाड़ी: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन.
दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने 10 खिलाड़ी खरीदे
टीम के नए सदस्य: कॉलिन डि इंग्राम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, शेरफेन रदरफोर्ड, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा.
रिटेन खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मंजूत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लमिछाने, ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ी खरीदे
टीम के नए सदस्य: जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, रेयान पराग, मनन वोहरा, शुभम रंजने.
रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिड़ला, एस मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी और महिपाल तोमर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 9 खिलाड़ी खरीदे
टीम के नए सदस्य: शिवम दुबे, शिमरोन हेटमायर, अक्षदीप, प्रयास नाथ बर्मन, हिम्मत सिंह, गुरकीरत सिंह, हेनरिक क्लासेन, देवदत्त पडिकल, मिलिंद कुमार.
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कॉल्टर-नाइल, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोलिया.