मध्य प्रदेश
यहां निकली शाहरुख की बारात, जीरो देखने पहुंचे फैंस ऐसे झूमे
शाहरुख खान की फिल्म जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले उनके फैंस ने अपने हीरो की बारात निकाली। इस बारात में एसआरके इंदौर फैन क्लब से जुड़े युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सभी के हाथों में जीरो में शाहरुख के किरदार बउआ सिंह के कटआऊट थे। क्लब से जुड़े आरुश, अखिल, अंकित, उत्कर्ष और श्रेया ने बताया कि बहुत समय बाद आ रही शाहरुख की फिल्म को लेकर वे सभी बहुत उत्साहित हैं। जीरो में शाहरुख एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
लगभग 16 महीनों के बाद शाहरुख कोई फिल्म ला रहे हैं। इस बार उनके निर्देशक हैं आनंद एल राय, जो पहली बार शाहरुख खान को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘जीरो’, चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह सिंह की कहानी है।