देश

नीतीश कुमार ने रखी आधारशिला, कीर्ति आजाद ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज (सोमवार को) दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का शिलान्याल किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद भी शामिल थे. शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुरेश प्रभी, जयंत सिन्हा, सुशील मोदी और रामकृपाल यादव को पाग और चादर से सम्मानित किया गया. कीर्ति आजाद को सम्मानित नहीं करने से नाराज समर्थकों ने कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया. कुछ ही देर के बाद नाराज कीर्ति आजाद कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए.

मंच पर उद्बोधन से पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जयंत सिन्हा, रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित जेडीयू नेता संजय झा और स्थानीय विधायक संजय सरावगी सहित अन्य नेताओं ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया. स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद ने भूमि पूजन कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए इसे चुनाव स्टंट बताया.

स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने पाग, चादर और मखाना से मुख्यमंत्री, मंत्री सहित तमाम अतिथियों का स्वागत किया. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है. जून-जुलाई तक यहां से हावई सेवा की शुरुआत होने की संभावना है. शुरुआती दौर में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम, इसके लिए हम केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का धन्यवाद करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कई अन्य जगहों पर भी हवाई अड्डा बनेगा. जहां कल्पना नहीं थी, वहां भी खुलेगा हवाई अड्डा. सभी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, जयंत सिन्हा, सुशील मोदी और रामकृपाल यादव ने भी संबोधित किया.

Related Articles

Back to top button