देश

खदान में से आने लगी है बदबू, कई मजदूरों की मौत की आशंका

 मेघालय में 15 दिनों से कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है, लेकिन अब मजदूरों के सही सलामत होने की उम्मीद लगभग खत्म होती जा रही है. मजदूरों को बचाने के लिए खदान में उतरे एनडीआरएफ और गोताखोरों का कहना है कि खदान में से अब बदबू आने लगी है.

खदान से बदबू आने का यह मतलब है कि कुछ मजदूर अंदर फंसे हुए थे और इतने दिनों तक अन्न-जल ना मिलने के कारण उनकी मौत हो गई. समझा जा रहा है कि यह बदबू मजदूरों की लाश में से आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष सिंह का कहना रै कि खदान में से बदबू का आना अच्छा संकेत नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है

सोमवार को रोका गया रेस्क्यू

लुमथरी गांव के कासन क्षेत्र में 370 फुट गहरे अवैध खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने का काम सोमवार को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. ये खनिक 13 दिसंबर से फंसे हुए हैं. जिला उपायुक्त एफ एम डोप्थ ने बताया कि जिला प्रशासन के पास अधिक शक्तिशाली पंप उपलब्ध हो जाने के बाद बचाव अभियान फिर से शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button