विदेश

सीरिया से सैनिक बुलाने की तैयारियों के बीच इजरायल के PM से मुलाकात करेंगे पोम्पिओ

अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की तैयारियों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले हफ्ते इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ब्राजील में मुलाकात करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पोम्पिओ और नेतन्याहू ब्राजील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के नववर्ष पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

नेतन्याहू इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलने और अमेरिकी दूतावास यरूशलम स्थानांतरित करने से खुश थे लेकिन पिछले सप्ताह ट्रंप की उस घोषणा से नेतन्याहू को झटका लगा है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह युद्धग्रस्त सीरिया से अपने दो हजार सैनिक वापस बुला रहे हैं. इज़रायल के लिए अमेरिकी सैनिकों की सीरिया में तैनाती काफी अहम है, क्योंकि वह इसे अपने प्रतिद्वंद्वी ईरान से बचाव और रूस के दबदबे को कम करने के लिये सहयोग के तौर पर देखता है.

हालांकि, इज़रायल का कहना है कि वह ट्रंप के इस फैसले का सम्मान करता है. सीरिया में कई पक्ष लड़ रहे हैं. इज़रायल भी ईरान और हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को निशाना बनाने की बात कहकर वहां सैंकड़ों हमले कर चुका है.

Related Articles

Back to top button