रविवार को बदरीनाथ धाम जाते समय हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटने से दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि तकरीबन 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बस संख्या up17 at 3549 देवप्रयाग से 8 किमी पहले शिव मूर्ती के पास पलट गई।
बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। बस सड़क से थोड़ा नीचे जा गिरी, जिसके कारण दो यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई।
सूचना मिलते ही तहसीलदार देवप्रयाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं 108 को भी सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक, एक महिला तीर्थयात्री की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मृतक तीर्थयात्री की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम कीर्तीनगर नुपूर वर्मा के अनुसार, सीएचसी में शिफ्ट किए गए यात्रियों में पांच बच्चे चार महिला और तीन पुरुष हैं। वहीं श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किए गए यात्रियों में एक पुरुष विरेंद्र जैन और एक महिला रश्मि शामिल है। वहीं दो की मौत हो चुकी है।