Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

कॉमनवेल्‍थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का कमाल

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए कॉमनवेल्‍थ कुश्ती चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त दी।कॉमनवेल्‍थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का कमाल
 

View image on TwitterView image on Twitter
Sakshi Malik

@SakshiMalik

 

Got gold in commonwealth championship 🥇🇮🇳 South Africa 

मालूम हो कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल के बाद वापसी करते हुए सुशील कुमार ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर गोल्ड मेडल का तमगा हासिल किया। इस जीत के साथ सुशील ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार वापसी की।

 

Related Articles

Back to top button