Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य
कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का कमाल
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया। साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी शिकस्त दी।
मालूम हो कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल के बाद वापसी करते हुए सुशील कुमार ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर गोल्ड मेडल का तमगा हासिल किया। इस जीत के साथ सुशील ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार वापसी की।