ट्रैक पर ऊपर से धड़धड़ाती गुजर गई ट्रेन, नीचे सलामत बच गई महिला
पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गई। ड्राइवर ने उसे लेटे हुए देख लिया, परंतु तब तक धड़धड़ाती हुई काठगोदाम एक्सप्रेस की तीन बोगियां उसके ऊपर से गुजर गईं। ट्रेन रोककर उसने देखा तो महिला सही-सलामत ट्रैक पर लेटी मिली। घटना बिहार के मैरवा-बनकटा रेलखंड पर बीती रात की है।
मायके में रहती थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला प्रीति वर्णवाल का मायका बनकटा और ससुराल मैरवा में है। उसका दो वर्ष का बेटा बीमार रहता है। एक माह पहले ही ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया था। अपनी मां के साथ वह मायके में रह रही थी।
इन कारणों से थी परेशान
भाई की पहले मौत हो चुकी है। मां की भी मौत हो गई तो घर की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई। महिला ने बताया कि वह घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी और बच्चे की बीमारी के कारण परेशान थी।
…और कर लिया आत्महत्या का फैसला
तनाव में महिला ने आत्महत्या का फैसला कर लिया। वह ट्रेन को आती देख रेल ट्रैक पर लेट गई। लेकिन बच गई। घटना के बाइ ट्रेन के पायलट ने एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवानों को सूचना दी। आरपीएफ जवान उसे सिवान जंक्शन ले गए। बाद में उसे अल्पावास गृह भेज दिया गया।