प्रदेशबिहार

बिहार में पप्‍पू यादव का रेल चक्‍का जाम; जगह-जगह रुकीं ट्रेनें, यात्री परेशान

जन अधिकार पार्टी के रेल चक्‍का जाम आंदोलन के कारण आज बिहार में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ट्रेनों को रोक दिया है। जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो व सांसद पप्‍पू यादव ने बताया कि यह आंदोलन बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग तथा गिरती कानून-व्‍यवस्‍था व छात्रों के भविष्‍य से खिलवाड़ के खिलाफ है।

रेल चक्‍का जाम शुरू होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के बाढ़ में रेल परिचालन ठप कर दिया। डाउन लाइन पर अमृतसर-हावड़ा मेल को घंटों रोका। रेल पटरी को जाम किए कार्यकर्ताओं ने इसके बाद पटना आने वाली गरीब रथ एक्‍सप्रेस को भी रोक दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फतुहा में भी ट्रेन को रोका।

जन अधिकार पार्टी ने गया जंक्शन पर जमकर प्रदर्शन करते हुए अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रोक दिया। ट्रेन करीब 15 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर रुकी रही।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा स्टेशन पर पूर्णिया से सहरसा जाने वाली ट्रेन को रोक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने दरभंगा, खगडि़या, पूर्णिया, सहरसा आदि कई अन्‍य जगहों पर भी रेल सेवाओं को बाधित कर दिया।

आंदोलन जारी है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है

Related Articles

Back to top button