पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलवामा के हाजिन पेयीन इलाके में सुरक्षा बलों को अातंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। उसके बाद अभियान के दौरान दो ओर छिपे हुए आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के बताए जाते है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। जैसे ही क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो कई युवा अपने घरों से बाहर आ गए और सुरक्षा बलों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़़े। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।