नववर्ष पर पार्टी पड़ सकती है भारी, शहर की पुलिस ने की है ये तैयारी
नववर्ष के उल्लास में हुड़दंग और हादसों को रोकने के लिए अफसरों ने कार्ययोजना व फोर्स का खाका तैयार कर लिया है। सोमवार शाम से लेकर अगले दिन तक पुलिस सड़कों पर रहेगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
शहर में जिन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वहां आसपास अतिरिक्त फोर्स रहेगी। इसके साथ ही खुली सड़कों पर बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जाएगा। सभी सर्किल अफसर व थानेदारों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए गए हैं।
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्र्रवाल ने बताया कि नवीन मार्केट, परेड, शिवाला व विभिन्न मॉल्स में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। पूर्वी क्षेत्र में 57 दारोगाओं की टीम लगाई जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को रोका जाएगा। ट्रैफिक व थाना पुलिस की 12 टीमें ब्रीथ एनालाइजर लेकर सड़कों पर चेकिंग करेंगी। कुछ स्थानों पर पीएसी भी तैनात की जाएगी।