जम्मू कश्मीर के इस पर्यटन स्थल में साल की आखिरी शाम होगी जश्न के नाम
जम्मू साल की आखिरी शाम साल की आखिरी शाम, उस पर नए साल के स्वागत का जोश। ऐसे में भला कौन होश में रहना चाहेगा। तय है कि सोमवार की शाम हर कोई दिल खोलकर नए साल का स्वागत करेगा।
जैसे-जैसे घड़ी की सुई बारह बजे की ओर बढ़ेगी, जश्न जवान होता जाएगा। यूं तो नए साल का स्वागत हर कोई अपने ढंग से करेगा, लेकिन हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी होंगे जो नए साल का जश्न मनाने के लिए विशेष तौर पर आयोजित ‘न्यू ईयर पार्टी’ में जाएंगे। इन पार्टियों में गीत-संगीत की महफिल जमेगी। हर साल की तरह इस साल भी शहर के क्लबों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है, जहां पर देर रात तक जश्न मनाया जाएगा। हर क्लब में औसतन पांच सौ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा शहर के दर्जनों रेस्तरां व बार भी नए साल की तैयारी में हैं। यहां पर भी आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ रहती है। आमतौर पर 31 दिसंबर की शाम को ये सभी रेस्तरां व बार पैक रहते हैं।
कई ने किया पर्यटन स्थल का रुख इस बार 31 दिसंबर सोमवार को आ रहा है। ऐसे में शहर के कई ऐसे परिवार हैं, जो रविवार को ही निकट के पिकनिक स्थलों की ओर रुख कर गए। काफी संख्या में लोग रविवार सुबह भी रवाना हो गए ताकि 31 का जश्न भी मना लिया जाए और पिकनिक भी हो जाए। इसमें से अधिकतर लोग पत्नीटॉप, डलहौजी व हिमाचल में इस बार 31 दिसंबर मनाने की योजना बना रहे हैं। पत्नीटाप में इस समय नए साल के स्वागत में तीन दिवसीय समारोह जारी है जिसमें रविवार को काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पत्नीटाप डेवलपमेंट अथॉरिटी को उम्मीद है कि कल हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पत्नीटाप पहुंचेंगे।
-जम्मू क्लब में भी 31 दिसंबर की मांग धमाकेदार होने वाली है। यहां मुंबई से कुछ बालीवुड गायकों के अलावा डांस ग्रुप, बैंड ग्रुप जम्मूवासियों की इस शाम को यादगार बनाने आ रहे हैं।
-महाराजा हरि ¨सह पार्क में भी न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पार्क में स्थित होटल 17 माइल्स की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।