उत्तर प्रदेश

पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या

गोरखपुर के कैंपियरगंज स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में कुछ बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी पत्‍नी से दुराचार के बाद हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक सत्‍संग भवन का चौकीदार अपनी पत्नी के साथ रात 10 बजे परिसर में अलाव के पास बैठा था। इसी बीच तीन की संख्‍या में युवक चहारदीवारी फांदकर वहां आए और चौकीदार के सिर पर प्रहार कर दिया। हमले में चौकीदार का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया। इस बीच तीनों युवक ने चौकीदार की पत्‍नी को उठाकर परिसर में ही कुछ दूरी पर ले गए और वहां उसके साथ दुष्‍कर्म किया।
दुष्‍कर्म के बाद तीनों युवक महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गए।

चौकीदार को होश आया तो उसने सत्‍संग भवन से जुड़े लोगों को इसकी सूचना दी। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार व महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह से घायल चौकीदार का इलाज चल रहा है। चौकीदार सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ के समीप एक गांव का रहने वाला है।

महिला के पति ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैपियरगंज के थाना प्रभारी आेंकार नाथ श्रीवास्‍तव ने बताया कि शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि महिला के साथ दुष्‍कर्म हुआ है या नहीं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button