विदेश
मेयर को बंदूकधारियों को उतारा मौत के घाट, कुछ मिनट पहले ही ली थी शपथ
मेक्सिको में वहाका राज्य के एक शहर के मेयर की उसके शपथ ग्रहण समारोह के कुछ समय बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहाका के गवर्नर अलेजांद्रो मूरत ने टलैक्जियाको के मेयर अलेजांद्रो अपारिसियो सैंटियागो की हत्या की मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए पुष्टि की. गवर्नर ने मामले की गहन जांच का वादा किया और बताया कि मामले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.
सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अपारिसियो ने शपथ ग्रहण कर लिया था. वह सिटी हॉल में एक बैठक के लिए जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए.