फैशन मैगजीन कवर पर छाए आयुष्मान खुराना, वायरल हुआ नया अंदाज
आयुष्मान खुराना पिछले एक साल में बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट देकर अपने बॉलीवुड गेम में ऑन द टॉप हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ में आयुष्मान के अभिनय ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार बना दिया. ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. अब आयुष्मान खुराना का सिंपली नाइस वाला अंदाज इतना पसंद किया जाता है कि उन्हें देश की चर्चित फैशन मैगजीन ने अपना कवरबॉय बनाया है.
मिला यह टैग
मैग्जीन ‘जीक्यू इंडिया’ के कवर पर छाए आयुष्मान को सिर्फ कातिलाना लुक ही नहीं एक और वजह से पसंद किया जा रहा है. इस मैगजीन कवर पर उन्हें ‘द डार्क हार्स’ का टैग भी दिया गया है. खैर यह तो हम सभी जानते हैं कि आयुष्मान हमारे बॉलीवुड के लंबी रेस के घोड़े हैं. लेकिन एक फैमस मैगजीन से मिले इस टैग को आयुष्मान की अदाकारी का तमगा माना जा सकता है.
मैग्जीन पब्लिशर ने आफीशियल इंस्टाग्राम पेज ने कवर पोस्ट करते हुए लिखा,”2019 के हमारे पहले कवर स्टार से मिलें! @ आयुष्मानक ने बॉलीवुड के प्रमुख व्यक्ति के विचार को फिर से जिया, और पूरी तरह से इस क्षेत्र में है.” इसके अलावा इस पोस्ट में आयुष्मान के इंटरव्यू के बारे में भी जानकारी दी गई है.
ऐसे दीं नए साल की शुभकामनाएं
आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर एकाउंट से बड़े ही म्यूजिकल अंदाज में अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. आयुष्मान ने अपने गानों को एक वीडियो में पिरो कर अपने फैंस को साल 2019 आने की बधाई दी है. देखिए यह वीडियो…