दिल्ली की तूबा को, जो 8 साल से लड़ रही हैं इस बीमारी के खिलाफ जंग
देश में टीबी की बीमारी से हर साल लाखों लोग पीड़ित होते हैं। दिल्ली जैसे महानगर में टीबी की बीमारी से पीड़ितों की संख्या भी कम नहीं है। इसमें कुछ लोग अपना पूरा इलाज कराकर फिर से स्वस्थ जीवन जीते हैं, जबकि कुछ बीच में ही इलाज को रोक देते हैं। ऐसे में दरियागंज की रहनी वाली तूबा खान पिछले आठ साल से टीबी मरीजों को इलाज कराने में मदद कर रही हैं ।
तूबा खान ने बताया कि वर्ष 2010 में उनके पड़ोस में एक व्यक्ति को टीबी की बीमारी हो गई थी। इलाके के लोग उस व्यक्ति के पास जाने से कतराते थे। उन्हें यह बात नागवार गुजरी। वह बताती हैं कि जब उस व्यक्ति के पास गई तो उसने बताया कि उसे पहले भी टीबी हुई थी। इसके बाद उसका चार महीने इलाज चला, लेकिन अस्पतालों में धक्के खाने से बचने के लिए उसने अपनी टीबी की दवाओं को बंद कर दिया।
इसके बाद वह फिर से बीमार हो गया। इसके बाद तूबा खान ने उस व्यक्ति को साथ में ले जाकर लोक नायक अस्पताल में इलाज शुरू कराया। तूबा बताती हैं कि बाद में उसी घर में पीड़ित व्यक्ति के भाई को भी टीबी निकली। उसका भी इलाज शुरू कराया।