मध्य प्रदेश
तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, कई की हालत गंभीर
बुधवार सुबह सीधी से कुसमी जा रही मिश्रा ट्रेवल्स की एक तेज रफ्तार बस लोहझर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस वक्त बस में हादसा हुआ, उस वक्त उसमें चालीस लोग सवार थे।
इस हादसे में आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। इसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस में जरुरत से ज्यादा यात्री भरे हुए थे और ड्राइवर तेज रफ्तार से बस दौड़ा रहा था। इसी वजह से हादसा हो गया।