विदेश

अमेरिका में ट्रक और यात्री वाहन में टक्कर, 7 की मौत

अमेरिका में फ्लोरिडा हाईवे पर गुरुवार को सामान से लदे ट्रक और दो यात्री वाहनों के बीच टक्कर हो गई. वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी की पूरी सड़क में डीजल फैल गया और आग लग गई. सड़क में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल में पहुंचे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. ‘गैनेसविले सन’ की खबर के मुताबिक इस सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहनों की इस टक्कर में इनमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

घटना की सूचना लगते ही आपातकालीन विभाग की दमकल गाड़ियां तुरंत घटना स्थल में पहुंची. डीजल से लगी आग इतनी तेज थी की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जांच विभाग का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है और वह इस मामले की हत्या के नजरिये से जांच कर रहे हैं. घटना में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है. हादसे के बाद हाइवे को घटनास्थल के नजदीक दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही

Related Articles

Back to top button