Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सपा-बसपा गठबंधन का BJP पर नहीं होगा असर, देश की जनता मोदी के साथ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सपा-बसपा के गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं होगा। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और फिर से उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार, गठबंधन का औपचारिक एलान 15 जनवरी को होना है। दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति लगभग बन गई है। दोनों पार्टियां 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और रालोद को तीन सीटें मिलेंगी।

सपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, अखिलेश यादव और मायावती की अगली बैठक 10 जनवरी के बाद तय की गई है। दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर सहमति लगभग बन गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटों पर बसपा और पूर्वांचल में अधिकांश सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Related Articles

Back to top button