Main Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिग
राहुल गांधी पर वसीम रिजवी ने साधा निशाना, कहा- भगवान राम को धोखा देकर कोई पीएम नहीं बन सकता
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के भगवान श्रीराम पर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि भगवान श्रीराम को धोखा देकर कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।
वसीम रिजवी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं। वे कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के वोट बैंक के लिए हिंदू होकर इस तरह के बयान दे रहे हैं।
रिजवी ने कहा कि हम मुसलमान एक छोटे से प्लेटफार्म से भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि मुसलमान चाहता है कि धर्म के नाम पर अब राजनीति न हो।