Main Slideट्रेंडिगदेश

कांग्रेस ने लगाया रक्षा मंत्री पर बड़ा आरोप, कहा- एचएएल को लेकर बोला झूठ

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी आरोप लगाया गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लेकर रक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है।

इसमें उन्होंने लिखा है, “रक्षा मंत्री के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। रक्षा मंत्री ने दावा किया था कि एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये का प्रोक्योरमेंट ऑर्डर दिया गया था। लेकिन एचएएल का कहना है कि उसे एक भी पैसा नहीं मिला, जैसा कि एक सौदा भी उसके साथ नहीं हुआ। पहली बार कर्मियों को सैलरी देने के लिए एचएएल 1000 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए मजबूर है।”

इससे पहले शनिवार को भी कांग्रेस ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने दावा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री को बचाने के लिए उनके मंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं, यहां तक कि संसद में भी झूठ बोला जा रहा है।’

Related Articles

Back to top button