Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेश

राफेल सौदे में चवन्‍नी तक का घोटाला नहीं, कांग्रेस के आरोप झूठे: अमित शाह

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने रविवार को दादर एवं नागर हवेली के सिल्वासा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किए हैं. उन्‍होंने कहा ‘वर्षों तक देश में कांग्रेस की सरकारें चलीं लेकिन उन्होंने देश के गरीबों के स्वास्थ्य की कभी चिंता नहीं की, मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा दी है.’

उन्‍होंने कहा ‘राफेल सौदे में चवन्नी तक का घोटाला नहीं है, कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है. और शनिवार को देश की रक्षा मंत्री ने संसद में कांग्रेस के सभी आरोपों को झूठा भी साबित कर दिया है.  अमित शाह ने इस दौरान कहा ‘पिछले 4.5 साल में मोदी सरकार ने देश के हर क्षेत्र में काम करने का काम किया है. देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम और देश का गौरव बढ़ाने का काम हमने किया है.’

शाह ने कहा ‘हमारे लिए भारत माता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, उसके बाद हमारे लिए चुनाव जीतना आता है. देश में एक के बाद एक घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी आज हम पर आरोप लगा रही है लेकिन देश की जनता सब जानती है. वो कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है.’

शाह ने इस दौरान कहा कि मोदी को हराने के लिए पूरा विपक्ष इकट्ठा हो गया है. देश को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए. महागठबंधन के लिए घुसपैठिये वोटबैंक हैं. महागठबंधलन को देश की सुरक्षा की फिक्र नहीं है. उन्‍होंने तंज कसा कि महागठबंधन का नेता तो तय नहीं है, वे सरकार क्‍या बनाएंगे.

Related Articles

Back to top button