गुजरात में पूर्व बीजेपी विधायक की गोली मारकर हत्या
गुजरात के कच्छ से पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जयंती भानुशाली की जिस वक्त हत्या की गई वह सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. , मालिया स्टेशन के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर पहले भानुशाली पर फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पूर्व विधायक पर किस शख्स ने गोली चलाई इस मामले पर अभी कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
कौन हैं जयंती भानुशाली
उल्लेखनीय है कि जयंती भानुशाली गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और अबडासा से विधायक रहे हैं. 2018 में सूरत स्थित एक कॉलेज में एक लड़की के साथ कथित दुष्कर्म में नाम आने के बाद उन्होंने बीजेपी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.