जानकारी के मुताबिक, जिला अभिहित अधिकारी जीसी कंडवाल का कहना है कि, बीते दिनों शहर से अलग-अलग स्थानों से दूध एवं अन्य खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए थे जिनमें से तीन की रिपोर्ट हाल ही में मिली है।
अधिकारियों के मुताबिक पनीर में फैट की मात्रा कम पाई गई है। इसके अलावा दो और दुग्ध पदार्थों में पानी की मिलावट मिली है। इन तीनों मामलों में विभाग अब नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। कई दुकानों से लिए गए सैंपलों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिली है।
कंडवाल का कहना है कि अगर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता ही सही नहीं निकलेगी तो ऐसे में कुछ भी खाने का फायदा आपको नहीं मिलेगा। विभाग कंपनियों को नोटिस भेज रहा है। जिससे यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि आउटसोर्सिग प्लाट में भी कंपनी की ओर से गुणवत्ता मानकों का पालन कराया जाए।