विदेश
दक्षिण अफ्रीका में दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 3 की मौत, 641 घायल
दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में मंगलवार को दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए. आपात सेवा विभाग ने आज इसकी जानकारी दी.
प्रवक्ता चार्ल्स मबासो ने बताया कि आज सुबह हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 641 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 11 को गंभीर चोटें आई हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उत्तरी प्रिटोरिया के माउंटेन व्यू स्थित घटनास्थल से हवाई एम्बुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.