उत्तर प्रदेश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की वेबसाइट से हुई छेड़छाड़

केंद्रीय कृषि मंत्री और राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की वेबसाइट gajendrasinghsekhawat.com को हैकरों ने छेड़खानी कर सोमवार को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिख डाला.

आपको बता दें कि, शेखावत की वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ दिख रहा था. लेकिन कुछ देर बाद उनकी वेबसाइट को सही कर लिया गया. इस संबंध में केंद्रीय कृषि राज्य और किसान कल्याण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये पुरानी वेबसाइट थी. जिसका प्रयोग उन्होंने काफी पहले बंद कर दिया है.

वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकरों ने लिखा है कि तेरी औकात नहीं है पाकिस्तान पर हमला करने की. तुम फैंटम, उरी जैसे एक दो और फिल्में बनवाओ. उसके बाद हैकर ने ‘कैच इफ यू कैन’ लिखते हुए अपनी मेल आईडी भी लिखी है.

इससे पहले भी भारत के रक्षा प्रतिष्ठान के अलावा भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हैकरों के निशाने पर रही है. 2018 में बीजेपी के गोवा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी गोवा की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था.

 

 

Related Articles

Back to top button