बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, BEST 1 घंटे के भीतर खत्म करे हड़ताल
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (BEST) कर्मचारियों को 1 घंटे के अंदर हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के आदेश केबाद बेस्ट के कर्मचारी हड़ताल खत्म करने पर राजी हो गए है. बेस्ट के कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर है. बेस्ट कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान हाईकोर्ट द्वारा इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए मीडिएटर नियुक्त किए जाने के बाद किया गया. कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट के पूर्व जज को मीडिएटर नियुक्त किया है..
याचिकाकर्ता के वकील दत्ता माने के ज़ी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘सरकार ने जनवरी से वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया है, हड़ताल एक घंटे में हड़ताल खत्म होगी. उच्च स्तरीय कमेटी में सभी 10 मुद्दों पर यथाशीघ्र विचार कर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही हड़ताल पर गए कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.’
कोर्ट में दलील देते हुए कर्मचारी यूनियन के वकील ने कहा, ‘हम हड़ताल खत्म करने के लिए तैयार है, लेकिन हमारी दो अहम मांगे है. पहली हम केवल बेस्ट से कोई डील नहीं करना चाहते हैं. हम चाहते है कि इसमें कोई ऐसा शख्स मध्यस्थता करे जो हमारे मुद्दों को समझता हो लेकिन वह ब्यूरोक्रेट ना हो. दूसरा हम 10 चरणों वाले इंक्रीमेंट की जगह 15 चरणों वाले इंक्रीमेंट की मांग करते हैं.’
यह बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (BEST) के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी हड़ताल है. विभिन्न मांगों को लेकर आठ जनवरी से बेस्ट के 32 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. उनकी मांगों में वेतन वृद्धि, कनिष्ठ स्तर के कर्मचारियों के लिए वेतन मान में सुधार और नुकसान में चल रही बेस्ट के बजट का बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के बजट के साथ विलय शामिल हैं.