देश

गुब्बारे के इंतजार में खड़े थे बच्चे और तभी हुआ बड़ा हादसा,

बुलंदशहर में गुरुवार (17 जनवरी) को बड़ा हादसा हुआ. अरनिया थाना क्षेत्र के नंगला नारायणपुर में गैस सिलेंडर फट गया, इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलस गए. हादसे के बाद आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायल बच्चों अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 2 बजे के आस-पास की है.

जानकारी के मुताबिक, नंगला नारायणपुर गांव में बाइक पर गैस वाले गुब्बारे बेचने के लिए आया था. गांव के बच्चे जैसे ही उससे गुब्बारे खरीदने गए, वैसे ही गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में वहां मौजूद सभी बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए.

Related Articles

Back to top button